जयंती समारोह में मंत्री व विधायक होंगे सम्मानित

जयंती समारोह में मंत्री व विधायक होंगे सम्मानितआज होगा कार्यक्रम का आयोजन, शामिल होंगे गण्यमान्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनभ अंकुर की ओर से सोमवार को मां सविता जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्घाटन भूमि व राजस्व मंत्री मदन मोहन झा करेंगे. इस मौके पर नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी व सांसद अजय निषाद मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:53 PM

जयंती समारोह में मंत्री व विधायक होंगे सम्मानितआज होगा कार्यक्रम का आयोजन, शामिल होंगे गण्यमान्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनभ अंकुर की ओर से सोमवार को मां सविता जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्घाटन भूमि व राजस्व मंत्री मदन मोहन झा करेंगे. इस मौके पर नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी व सांसद अजय निषाद मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि मेयर वर्षा सिंह, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक डॉ सुरेंद्र यादव, विधायक मुन्ना यादव, विधायक बेबी कुमारी व पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी होंगे. संचालन विष्णुकांत झा करेंगे. यह जानकारी आयोजक वार्ड पार्षद विजय कुमार झा ने रविवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि जयंती समारोह में सभी अतिथियों को सम्मानित किया जायेगा. राजस्व मंत्री से की गयी मांगवार्ड पार्षद विजय कुमार झा ने कहा है कि मंत्री मदन मोहन झा से मुशहरी प्रखंड व नगर क्षेत्र में एक ही सीओ की व्यवस्स्था में सुधार की मांग की है. उनहोंने कहा कि इस संबंध में मंत्री को ज्ञापन दिया गया है. जिसमें एक अलग सीओ या सक्षम पदाधिकारी, सहायक, अमीन व कार्यालय का प्रबंधन, भ्रष्टाचार रोकने के लिए लोकायुक्त समकक्ष पदाधिकारी की व्यवस्स्था, पंद्रह दिनों में जनता का कार्य संपन्न करने की व्यवस्स्था की जाए. ज्ञापन में उन्होंने जिला स्कूल के सामने राजस्व विभाग की जमीन पर बने भवन में सभी अंचल कर्मियों को बैठने का निर्देश दिया जाये. जिससे जनता को काम के लिए भटकना नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि नगर विकास मंत्री से तीन पोखरिया के पोखर का जीर्णोद्धार करने के लिए फंड आवंटन की मांग की गयी है. नगर निगम बोर्ड व विधान सभा में इसे स्वीकृत किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version