परीक्षा में शामिल हुए 1200 छात्र

परीक्षा में शामिल हुए 1200 छात्रगोल टैलेंट सर्च एग्जाम- गोल इंस्टीच्यूट व प्रभात खबर की ओर से परीक्षा आयोजित फोटो- दीपक – शहर के डीएवी स्कूल में हुई परीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर. गोल इंस्टीच्यूट व प्रभात खबर की ओर से रविवार को गोल टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन किया गया. इसमें मुजफ्फरपुर के डीएवी स्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:25 PM

परीक्षा में शामिल हुए 1200 छात्रगोल टैलेंट सर्च एग्जाम- गोल इंस्टीच्यूट व प्रभात खबर की ओर से परीक्षा आयोजित फोटो- दीपक – शहर के डीएवी स्कूल में हुई परीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर. गोल इंस्टीच्यूट व प्रभात खबर की ओर से रविवार को गोल टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन किया गया. इसमें मुजफ्फरपुर के डीएवी स्कूल में 1200 से अधिक छात्रों ने प्री-एक्जाम दी. परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का 17 जनवरी को आयाेजित परीक्षा में बैठने का मौका दिया जायेगा. इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को गोल इंच्टीच्यूट की ओर से स्काॅलरशिप व अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा. अवार्ड में छात्रों को लैपटाप, टेबलट सहित अन्य विशेष पुरस्कार दिये जायेंगे. डीएवी स्कूल में परीक्षा देने आये छात्र व छात्राओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. छात्रों ने गोल इंस्टीच्यूट व प्रभात खबर की तरफ से आयोजित इस परीक्षा काे जमकर सराहा. इस परीक्षा में कक्षा सात के बच्चों को भी बैठने का माैका मिला. परीक्षा देने आयी श्वेता ने बताया कि इस परीक्षा ने पढ़ने का हौसला दिया है. गोल इंस्टीच्यूट के गौरव प्रकाश ने बताया कि पिछले साल केवल आठ से लेकर 12 तक के बच्चों के लिए यह एग्जाम था, लेकिन इस बार सात के बच्चों को भी मौका दिया गया है. बताया कि मुजफ्फरपुर जोन में 3500 से अधिक छात्रों ने एग्जाम दिया है. यह एग्जाम बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ में पिछले कई सालों से इंस्टीच्यूट करा रहा है.

Next Article

Exit mobile version