संविधान स्वर्वेद से होगा स्वस्थ भारत का नर्मिाण
संविधान स्वर्वेद से होगा स्वस्थ भारत का निर्माणसद्गुरु सदाफल देव की ओर से कार्यक्रम का आयेाजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की ओर से रविवार को सरैयागंज में मन का आसन सीधे आपके द्वार का आयोजन किया गया. इस मौके पर हरिद्वार से आये विशिष्ट अतिथि रंजीत कुमार ने कहा कि संविधान स्वर्वेद […]
संविधान स्वर्वेद से होगा स्वस्थ भारत का निर्माणसद्गुरु सदाफल देव की ओर से कार्यक्रम का आयेाजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की ओर से रविवार को सरैयागंज में मन का आसन सीधे आपके द्वार का आयोजन किया गया. इस मौके पर हरिद्वार से आये विशिष्ट अतिथि रंजीत कुमार ने कहा कि संविधान स्वर्वेद से स्वस्थ भारत का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि आत्मा का वास्तविक सुख परमानंद है, इंद्रियों का विषय उपभोग नहीं, बल्कि सुख शांति की प्राप्ति के लिए इंद्रियों के भोगों से ऊपर होकर पवित्र परमानंद की प्राप्ति के लिए प्रयत्न करना चाहिए. समाज कल्याण पदाधिकारी आशुतोष बाल्मीकि ने कहा कि हर वार्ड में नि:शुल्क योग शिविर लगा कर समाज को नयी दिशा दी जा सकती है. योग प्रशिक्षक कार्तिक कुमार ने कहा कि विहंगम योग के अभ्यास से मन व पवन का मंडल छूट जाता है व योगी अपने चेतन अनुभव के प्रकट होने पर चेतन लोक में पहुंच जाता है. इस मौके पर युवा संत रजनीकांत के अलावा विभिन्न प्रखंडों से आये लाेगों की भीड़ रही.