दस फरवरी को मनेगा महाकवि जानकीवल्लभ का शताब्दी समारोह
दस फरवरी को मनेगा महाकवि जानकीवल्लभ का शताब्दी समारोहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. महाकवि आचार्य जानकीवल्लभ शताब्दी वर्ष के समापन पर 10 फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह निर्णय रविवार को महाकवि आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री जन्म शताब्दी समारोह समिति ने बैठक कर लिया. बैठक की अध्यक्षता डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह ने की. इस मौके पर […]
दस फरवरी को मनेगा महाकवि जानकीवल्लभ का शताब्दी समारोहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. महाकवि आचार्य जानकीवल्लभ शताब्दी वर्ष के समापन पर 10 फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह निर्णय रविवार को महाकवि आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री जन्म शताब्दी समारोह समिति ने बैठक कर लिया. बैठक की अध्यक्षता डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह ने की. इस मौके पर सचिव चंद्र किशोर पराशर ने पिछले कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बैठक में उदय नारायण सिंह, ब्रजनंदन वर्मा, गणेश प्रसाद सारंग सहित कई लोग मौजूद थे.