शहीद सैनिकों के सम्मान में झुके शीश
शहीद सैनिकों के सम्मान में झुके शीशफोटो- दीपक – नागरिक मोर्चा शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के लोगों ने की पठान कोट हमले की निंदा- कहा कि जवानों के जज्बें को शत-शत नमनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपठानकोट एअर फोर्स बेस पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में नागरिक मोर्चा शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति […]
शहीद सैनिकों के सम्मान में झुके शीशफोटो- दीपक – नागरिक मोर्चा शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के लोगों ने की पठान कोट हमले की निंदा- कहा कि जवानों के जज्बें को शत-शत नमनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपठानकोट एअर फोर्स बेस पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में नागरिक मोर्चा शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के लोगों ने शीश झुका कर उन्हें शत-शत नमन किया. शहीद हुए जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही हमले की निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. संस्थापक मोहन प्रसाद सिंहा ने कहा कि पठानकोट में हुए आतंकी हमले में जिस तरह से देश के जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. उसकी जितनी भी तारीफ की जाएं वह कम है. इस दौरान अधिवक्ता डाॅ सीपी शाही, स्वतंत्रता सेनानी परमेश्वरी देवी, आशा सिंहा, रमेश कुमार मिश्र, महेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, कुंदन कुमार सिंह, अजय कुमार, हेम नारायण निषाद, अंजनी कुमार पाठक, मो. इस्लाम, राज किशोर सिंह आदि मौजूद रहे.