11 केवीए के छह फीडरों से नहीं मिलेगी बिजली
11 केवीए के छह फीडरों से नहीं मिलेगी बिजली वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर से गांव तक 11 केवीए के छह फीडर बंद रहेंगे. इस कारण बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. सभी फीडरों के बंद होने का समय अलग-अलग है. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को 11 केवीए कांटी- […]
11 केवीए के छह फीडरों से नहीं मिलेगी बिजली वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर से गांव तक 11 केवीए के छह फीडर बंद रहेंगे. इस कारण बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. सभी फीडरों के बंद होने का समय अलग-अलग है. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को 11 केवीए कांटी- खबड़ा 11 बजे से दो बजे तक बंद रहेगा. 11 केवीए जीरो माइल खबड़ा फीडर तीन बजे से 4.30 तक बंद रहेगा. 11 केवी टाउन 1 फ़ीडर 11 बजे से तीन बजे तक बंद रहेगा. आर.सी.डी के काम के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगा. सोमवार को मैंटेनेंस के काम के कारण कल 33 केवी ढोली फ़ीडर 11 बजे से दो बजे तक बंद रहेगा. 33 केवीए ढोली से ढोली, सुजवालपुर व मारकन 11 केवीए के फीडर से बिजली नहीं मिलेगी .