विधायक का हुआ अभिनंदन
विधायक का हुआ अभिनंदन फोटो दीपक संवाददाता,मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के नाजीरपुर उमेशनगर मुहल्ला वासीयों ने रविवार को बोचहां विधायक बेबी कुमारी का अभिनंदन किया. साथ ही उमेश नगर मुहल्ला में सड़क व नाले निर्माण कराने का आग्रह भी किया. विधायक ने मौके पर मौजुद बचचे से भी मुखातिब हुई. साथ ही सड़क व नाले के […]
विधायक का हुआ अभिनंदन फोटो दीपक संवाददाता,मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के नाजीरपुर उमेशनगर मुहल्ला वासीयों ने रविवार को बोचहां विधायक बेबी कुमारी का अभिनंदन किया. साथ ही उमेश नगर मुहल्ला में सड़क व नाले निर्माण कराने का आग्रह भी किया. विधायक ने मौके पर मौजुद बचचे से भी मुखातिब हुई. साथ ही सड़क व नाले के जल्द निर्माण करान का आश्वासन दिया. अभिनंदन समारोह में राकेश कुमार सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,संजय कुमार,सुधीर कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार चौहान,सुशील कुमार चौहान,सुनीता सिंह, सुशील सिंह, विजय कुमार शाही व गैतम कुमार आदी मुहल्ले वासी मौजूद थे.