मुशायरे की महफिल में खिलेंगे जज्बात के फूल
मुशायरे की महफिल में खिलेंगे जज्बात के फूलशहरवासियों के समक्ष होंगे मशहूर शायर मनव्वर राना व राहत इंदौरीप्रभात खबर की ओर से आम्रपाली ऑडिटोरियम में कल होगा आयोजनदिलकश गजलों व नज्मों से होगी जज्बातों की प्रस्तुतिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. ‘ मेरी ख़्वाहिश है कि फिर से मैं फरिश्ता हो जाऊं, मां से इस तरह लिपट जाऊं […]
मुशायरे की महफिल में खिलेंगे जज्बात के फूलशहरवासियों के समक्ष होंगे मशहूर शायर मनव्वर राना व राहत इंदौरीप्रभात खबर की ओर से आम्रपाली ऑडिटोरियम में कल होगा आयोजनदिलकश गजलों व नज्मों से होगी जज्बातों की प्रस्तुतिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. ‘ मेरी ख़्वाहिश है कि फिर से मैं फरिश्ता हो जाऊं, मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं, कम-से कम बच्चों के होठों की हंसी की खातिर, ऐसी मिट्टी में मिलाना कि खिलौना हो जाऊं. ऐसे ही बेहतरीन गजलों व नज्मों से लोगों के दिलों में घर बनाने वाले मशहूर शायर मनव्वर राना पांच को शहरवासियों के समक्ष होंगे. जब मुशायरे की महफिल सजेगी तो उनकी गले मिलने को आपस में दुआएं रोज आती हैं, अभी मसजिद के दरवाजे पे माएं रोज आती हैं, अभी रोशन हैं चाहत के दीये हम सबकी आंखों में, बुझाने के लिए पागल हवाएं रोज आती हैं जैसी गजलें होगी व श्रोताओं की ओर से इरशाद के जुमले. उनके साथ दूसरे बड़े शायर राहत इंदौरी भी अपनी दिलकश गजलों से श्रोताओं से संवाद करेंगे. दोनों नामी शायरों की गजलें हर किसी के जुबान पर इस तरह चढ़ेगा कि हर कोई उनकी गजलों को गुनगुनाने लगेगा. नये वर्ष पर शहरवासियों को दोनों मशहूर शायरों का पैगाम देने के लिए ‘प्रभात खबर’ ने पांच जनवरी को इसका आयोजन किया है. शहर के आम्रपाली ऑडिटोरियम में शायर की संवेदनाएं होंगी व श्रोताओं की सराहना. मौके पर जज्बात को झकझोड़ने वाले शायर राहत इंदौरी की गजलें, चमकते लफ्ज सितारों से छीन लाए हैं, हम आसमां से गजल की जमीन छीन लाए हैं, वो और होंगे जो खंजर छुपा के लाते हैं, अम अपने साथ फअी आस्तीन लाए हैं व सर पर बोझ अंधियारों का है मौला खैर, और सफर कोहसारों का है मौला खैर, दुशमन से तो टक्कर ली है सौ-सौ बार, सामना अबके यारों का है मौला खैर का जब रंग जमेगा तो महफिल भी शबाब पर पहुंचेगी. मुशायरे की यह महफिल संस्कृति प्रेमी और प्रबुद्धजनों के नाम होगी. प्रभात खबर व लीड स्पांसर शेरा इनरवीयर ने पूरी तैयारी कर ली है. को-स्पासंर में हीरो नार्थ बिहार एग्रो एजेंसी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा है. इनके अलावा स्पांसर के रूप में हेरिटेज गर्ल्स स्कूल, स्वर्ण इंडिया पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर, स्मार्ट यूटिलिटीज एस्सेल ग्रूप इंटरप्राइजेज, जी लर्न माउंट लिटजेरा जी स्कूल, आशा रियल्टी डेवलपर्स प्रावइेट लिमिटेड, सेंट जेवियर्स हाईस्कूल, कृष्णा होंडा, नगर निगम मुजफ्फरपुर, देवी लाल भाजपा नेता, आरपीएस पब्लिक स्कूल, शिल्पा सजावट इं. ब्रजेश्वर ठाकुर, लोटस ऑटो मोबाइल्स, हॉस्पिटलिटी पार्टनर जेके रेजीडेंसी मुशायरे में चार चांद लगाने के लिए तैयार है.