बिजली के विजिलेंस के घेरे में आये मेडिकल ऑफिसर और जिला कल्याण अधिकारी

बिजली के विजिलेंस के घेरे में आये मेडिकल ऑफिसर और जिला कल्याण अधिकारीकई बिल्डरों से लेकर, टेलीकॉम कंपनियां और गोदरेज कंपनी भी शामिल20 फरवरी 2014 से लेकर दो सितंबर 2015 तक हुई थी छापेमारीलोड जांच के बाद सभी लोगों पर तय किया गया था बकायाइन बकायादारों को भेजी जायेगी नोटिस, कनेक्शन होगा बाधित विजिलेंस छापा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 10:37 PM

बिजली के विजिलेंस के घेरे में आये मेडिकल ऑफिसर और जिला कल्याण अधिकारीकई बिल्डरों से लेकर, टेलीकॉम कंपनियां और गोदरेज कंपनी भी शामिल20 फरवरी 2014 से लेकर दो सितंबर 2015 तक हुई थी छापेमारीलोड जांच के बाद सभी लोगों पर तय किया गया था बकायाइन बकायादारों को भेजी जायेगी नोटिस, कनेक्शन होगा बाधित विजिलेंस छापा में पकड़े गये बड़े बिजली के बकायादारों पर होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरविजिलेंस छापा में पकड़े गये बड़े बकायादारों पर एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी कार्रवाई करेगी. बकाया पैसा वसूली के लिए कंपनी प्रशासन की मदद लेगी. जरूरत पड़ी तो कंपनी पैसा नहीं चुकाने वाले लोगों पर प्राथमिकी करेगी. एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी ने विजिलेंस छापेमारी में पकड़े गये बड़े बकायादारों की सूची तैयार की है. सभी बकायादारों के नाम पर बिजली का लोड भी निर्धारित कर पैसा भी तय कर दिया गया है. बकायादारों में मेडिकल ऑफिसर, जिला कल्याण पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर जिला खादी ग्रामोद्योग,कई बिल्डरों, टेलीकॉम कंपनियां और गोदरेज एंड बॉयसी कंपनी भी शामिल है. एस्सेल कंपनी का कहना है कि कंपनी बिजली का पैसा वसूली के लिए उचित कदम उठायेगी. क्योंकि बहुत सारे लोगों ने बिजली को लोड कुछ और लिया था. लेकिन उपयोग तय सीमा से अधिक किया. और उसकी बिलिंग कम हुई थी. यह लिस्ट वर्ष 2014 और 2015 में पकड़े गये लोगों की जारी की गई है. इधर, कई उपभोक्ताओं ने एस्सेल के इस लिस्ट को झूठा बताया है. कहा, छापेमारी के दौरान बिजली लोड का गलत आकलन किया गया है. कमरे कम होने के बाद भी बिजली के अधिक लोड की रिपोर्ट बनायी गई है. जबकि हकीकत में लोड कुछ और था. कंपनी के खिलाफ उपभोक्ताओं को एकजुट किया जायेगा. कंपनी यहां मनमानी कर रही है. उपभोक्ता का नाम बकाया रुपये में विपुल ओझा- 1252880अंशु कुमार सौरभ – 832852मेडिकल ऑफिसर बोचहां -824386जिला कल्याण अधिकारी – 759971स्व. एमडी सादिक – 755958आदित्य टेलीकॉम लिमिटेड – 547254रागिनी तिवारी – 546715राकेश कुमार सिंह – 535929मुजफ्फरपुर जिला खादी ग्रामोद्योग – 535115महेंद्र साह – 498905विनोद कुमार – 492573संगीता प्रभाकर – 481023राज कुमार राय – 464990गोदरेज एंड बॉयसी कंपनी लिमिटेड – 417614पप्पू कुमार – 407282उमेश जायसवाल – 375905मुकुंद कुमार – 345253राम इकबाल सिंह – 319330सुमित कुमार – 315897ननकी सहनी – 306657मो मुस्तफा – 298725रवि कुमार – 293765राजेंद्र भगत – 293581भारत अग्रवाल – 277064 विजय मंडल – 276714ललन कुमार – 270247जहूर अहमद – 269879राम चंद्र ओझा – 262738 अधिकारी बोले::::::::विजिलेंस छापेमारी में पकड़े गये बड़े बकायादारों के नाम का लिस्ट बनाया गया है. इनमें से कुछ बकायदारों ने अपना बकाया स्टॉलमेंट में देने के लिए कंपनी से आग्रह किया है. बहुत बकायादार हैं जो कंपनी के बकाये पैसे को देने में बहुत विलंब कर रहे हैं. कंपनी बिजली के बकाया पैसे को वसूलने के लिए उचित प्रकिया अपनायेगी. बकायदारों को वकालतन नोटिस भी भेजी जायेगी. पैसा वसूली के लिए प्रशासनिक मदद ली जायेगी. उनका बिजली कनेक्शन भी बाधित किया जा सकता है.राजेश कुमार चौधरी, पीआरओ, एस्सेल विद्युत वितरण

Next Article

Exit mobile version