दाता तेग अली के उर्स की तैयारी जोरों पर

दाता तेग अली के उर्स की तैयारी जोरों पर11 को उर्स, खानकाह आबादानिया व ऐदारा तेगिया ने की तैयारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. माड़ीपुर के मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा तेगिया की ओर से 11 को आयोजित होने वाले दाता तेग अली उर्स को लेकर सोमवार को बैठक हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि मुए मुबारक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 8:19 PM

दाता तेग अली के उर्स की तैयारी जोरों पर11 को उर्स, खानकाह आबादानिया व ऐदारा तेगिया ने की तैयारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. माड़ीपुर के मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा तेगिया की ओर से 11 को आयोजित होने वाले दाता तेग अली उर्स को लेकर सोमवार को बैठक हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि मुए मुबारक शरीफ के दर्शन के समय लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेवारी मर्कजी मदरसा तेगिया के छात्रों काे दी गयी. मसनदनशीं शाह अहमद अली अल्वीयूल कादरी ने कहा कि कॉन्फ्रेंस व मुशायरा के बीच मदरसा तेगिया के वार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया जयेगा. मौके पर हाजी मो अली, अब्दुससमी अलवी, मो अजहर एडवोकेट सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version