स्मार्ट डीएल के लिए अब फेसबुक करेगा मदद
स्मार्ट डीएल के लिए अब फेसबुक करेगा मदद -सैकड़ों लोग लगा रहे विभाग का चक्कर- इसी माह से मिलने लगेगा स्मार्ट डीएलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएक साल से स्मार्ट डीएल के लिए आवेदन कर रहे लोगों को विभाग ने नव वर्ष पर शानदार तोहफा दिया है. अब स्मार्ट डीएल के लिए फेसबुक भी मदद करेगा. इससे डीएल के […]
स्मार्ट डीएल के लिए अब फेसबुक करेगा मदद -सैकड़ों लोग लगा रहे विभाग का चक्कर- इसी माह से मिलने लगेगा स्मार्ट डीएलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएक साल से स्मार्ट डीएल के लिए आवेदन कर रहे लोगों को विभाग ने नव वर्ष पर शानदार तोहफा दिया है. अब स्मार्ट डीएल के लिए फेसबुक भी मदद करेगा. इससे डीएल के लिए आवेदन करने वाले लोगों को विभाग का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. फेसबुक के जरिए ही अपने डीएल की स्टेटस जान सकेंगे. विभाग इसके लिए फेसबुक पेज बनाकर अपडेट करने की तैयारी में है. राजधानी में इसकी शुरुआत भी की जा चुकी है. बता दें कि परिवहन विभाग में पिछले एक साल से स्मार्ट डीएल नहीं जारी किया है, जबकि की इसके लिए हजारों लोग आवेदन भी कर चुके हैं. इसी माह से बनेगा स्मार्ट डीएलएक साल से स्मार्ट डीएल विभाग नहीं बना रहा है. इसके लिए लोग आवेदन भी कर रहे हैं, लेकिन विभाग स्मार्ट डीएल की सही जानकारी नहीं दे पा रहा था. विभाग ने नये साल में इसे शुरू करने का फैसला लिया है. जनवरी से स्मार्ट डीएल बनने की शुरुआत भी कर दी जायेगी. इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी भी कर ली है. नया साॅफ्टवेयर भी डेवलप कर उस पर काम भी शुरू किया जा चुका है, लेकिन प्रिंट में दिक्कत होने की वजह से देरी हो रही है. क्या है स्मार्ट डीएल स्मार्ट डीएल एटीम कार्ड की तरह हाेता है. कार्ड में मोबाइल सिम की तरह चिप लगा होता है. इसमें कार्डधारक की पूरी जानकारी होती है. देश के किसी भी हिस्से में मशीन से जांच करने पर कार्ड से लाइसेंस धारक के संबंध में सारी जानकारी कंप्यूटर से प्राप्त की जा सकती है. इसी तरह वाहनों के ऑनर बुक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी स्मार्ट डीएल में होती है. बयान स्मार्ट डीएल के लिए नया सॉफ्टवेयर आ गया है. सॉफ्टवेयर की वजह से स्मार्ट डीएल प्रिंट करने में परेशानी हो रही है. इसी महीने से स्मार्ट डीएल लोगों को दिये जायेंगे. इसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है. फेसुबक पर जानकारी देने के लिए विभाग काम कर रहा है. जेपी नारायण, डीटीओ, मुजफ्फरपुर