जंकशन व ट्रेनों में सघन जांच
जंकशन व ट्रेनों में सघन जांच जीआरपी, आरपीएफ ने ट्रेनों व स्टेशन पर रखे सामान व सर्कुलेटिंग एरिया में की जांचमुजफ्फरपुर. हाई अलर्ट जारी होने के बाद स्टेशन व ट्रेनों सोमवार को सर्च अभियान चलाया गया. जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से स्टेशन पर रखे गये सामान की जांच की. साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया […]
जंकशन व ट्रेनों में सघन जांच जीआरपी, आरपीएफ ने ट्रेनों व स्टेशन पर रखे सामान व सर्कुलेटिंग एरिया में की जांचमुजफ्फरपुर. हाई अलर्ट जारी होने के बाद स्टेशन व ट्रेनों सोमवार को सर्च अभियान चलाया गया. जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से स्टेशन पर रखे गये सामान की जांच की. साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया व ट्रेनों में भी जांच की गयी़ जांच अभियान में कुछ भी नहीं मिला. एसपी जीआरपी बीएन झा ने कहा कि ट्रेनों में तैनात स्कॉर्ट टीम को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है़ ट्रेन में संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध यात्री दिखायी देने पर उसकी सूचना कंट्रोल को देने का निर्देश दिया गया है़ स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की अलग-अलग टीम ने ट्रेनों की जांच की. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार सिंह व जीआरपी प्रभारी इमरान आलम ने कहा कि हाई अलर्ट के बाद स्टेशन व ट्रेनों की जांच की जा रही है़