लक्की ड्रॉ से बच्चों का चयन
लक्की ड्राॅ से बच्चों का चयनमुजफ्फरपुर. थाेक विक्रेता ट्रस्ट द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर न्यू मार्केट में आरटीइ के नियमानुसार नये नामांकन हेतु अभिभावकों की उपस्थिति में लक्की ड्रा के जरिये बच्चों का चयन किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कार्यकारणी की सदस्य श्रीमती सुनीता सर्राफा ने किया. इस दौरान प्राचार्य डॉ सोनाली मजूमदार, […]
लक्की ड्राॅ से बच्चों का चयनमुजफ्फरपुर. थाेक विक्रेता ट्रस्ट द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर न्यू मार्केट में आरटीइ के नियमानुसार नये नामांकन हेतु अभिभावकों की उपस्थिति में लक्की ड्रा के जरिये बच्चों का चयन किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कार्यकारणी की सदस्य श्रीमती सुनीता सर्राफा ने किया. इस दौरान प्राचार्य डॉ सोनाली मजूमदार, श्री राम श्रेष्ठ ठाकुर, राम नाथ पांडेय, श्रीमती श्रुति आदि मौजूद थे.