शहर के आधा दर्जन फीडरों से आज बिजली नहीं
शहर के आधा दर्जन फीडरों से आज बिजली नहीं मुजफ्फरपुर. शहर के आधा दर्जन 11 केवीए फीडरों से बिजली नहीं मिलेगी. इन फीडरों से अलग-अलग समय पर लोगों को बिजली मिलने पर कठिनाई होगी. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि मेंटनेंस व आरसीडी के काम के कारण 33 केवीए […]
शहर के आधा दर्जन फीडरों से आज बिजली नहीं मुजफ्फरपुर. शहर के आधा दर्जन 11 केवीए फीडरों से बिजली नहीं मिलेगी. इन फीडरों से अलग-अलग समय पर लोगों को बिजली मिलने पर कठिनाई होगी. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि मेंटनेंस व आरसीडी के काम के कारण 33 केवीए माड़ीपुर फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा. इससे जुड़े 11 केवीए बटलर, इमरजेंसी व विवि फीडर बंद रहेंगे. 11 केवीए खबड़ा-कांटी से सुबह 11 बजे से दोोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा. 11 केवीए जीरो माइल (खबड़ा) अपराह्न 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बंद रहेगा. 11 केवीए कांटी से कांटी फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा.