भूकंप से बचाव को ट्रेनिंग देगी एनडीआरएफ

भूकंप से बचाव को ट्रेनिंग देगी एनडीआरएफ- हर अंचल में 50 लोगों को दिया जायेगा प्रशिक्षण- 18 साल के युवकोन का किया जायेगा चयन – प्रथम चरण में दियारा इलाके में होगी ट्रेनिंग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भूकंप के लिए संवेदनशील क्षेत्र घोषित जिले में बचाव के तौर-तरीके बताने के लिए एनडीआरएफ टीम अगले महीने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 1:25 AM

भूकंप से बचाव को ट्रेनिंग देगी एनडीआरएफ- हर अंचल में 50 लोगों को दिया जायेगा प्रशिक्षण- 18 साल के युवकोन का किया जायेगा चयन – प्रथम चरण में दियारा इलाके में होगी ट्रेनिंग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भूकंप के लिए संवेदनशील क्षेत्र घोषित जिले में बचाव के तौर-तरीके बताने के लिए एनडीआरएफ टीम अगले महीने से कैप करेगी. टीम प्रथम चरण में दियारा वाले छह अंचल साहेबगंज, पारू, सरैया, कांटी, बोचहां व मोतीपुर में प्रशिक्षण देगी. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में डीएम धर्मेंद्र सिंह ने इन सभी अंचलों के अंचलाधिकारी को ट्रेनिंग के लिए 50 युवकों की सूची अपादा प्रशाखा को भेजने का निर्देश दिया है. एनडीआरएफ की टीम भूकंप बचाव के साथ बाढ़ आपदा से बचने की गुर भी बतायेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत स्तरीय स्वैछिक संगठनों को सहयोग लेने को कहा गया है. दूसरे चरण में शेष अंचलों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. आपदा विभाग ने मुजफ्फरपुर के अलावा राज्य के दो जिला गोपालगंज व सुपौल का चयन किया है.पंचायत स्तर पर दिया जायेगा प्रशिक्षणप्रशिक्षण के लिए चयनित किये गये युवकों को पंचायत स्तर पर ट्रेनिंग दी जायेगी. एक पंचायत में एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम 18 साल आयु के 50 युवकों को प्रशिक्षण देगी. तीन दिन की ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षण लेने वाले को भोजन के लिए डेढ़ सौ व बतौर मानदेय सौ रुपये भुगतान किया जायेगा. एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों व स्वयंसेवी संस्था के कर्मियों के लिए प्रशिक्षण सामग्री, प्रोजेक्टर, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था के लिए अंचलों के प्रत्येक पंचायत के लिए 73 हजार रुपये की राशि आवंटित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version