33 केवीए के करंट से झुलसकर महिला की मौत, बवाल
33 केवीए के करंट से झुलसकर महिला की मौत, बवाल मुजफ्फरपुर-पटना मार्ग स्थित भिखनपुरा चकअहमद की घटनाजमीन को छू रहा था भिखनपुरा-ढोली 33 केवीए फीडर का तारशौच को जा रही थी महिला, हाइ टेंशन के तार ने खींच लियावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा स्थित चक अहमद गांव में सोमवार को स्थानीय सोनेलाल […]
33 केवीए के करंट से झुलसकर महिला की मौत, बवाल मुजफ्फरपुर-पटना मार्ग स्थित भिखनपुरा चकअहमद की घटनाजमीन को छू रहा था भिखनपुरा-ढोली 33 केवीए फीडर का तारशौच को जा रही थी महिला, हाइ टेंशन के तार ने खींच लियावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा स्थित चक अहमद गांव में सोमवार को स्थानीय सोनेलाल सहनी की पत्नी 50 वर्षीय मुखिया देवी की बिजली के हाइ टेंशन करंट से झुलसकर मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग को भिखनपुरा स्थित मलंग स्थान के समीप जाम कर दिया. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. लोगों ने टायर जलाकर सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. इसकी सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. हालांकि मृतका के परिवार को कोई भी लाभ नहीं नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार, भिखनपुरा ग्रिड ने ढोली 33 केवीए फीडर को दिन के 11 बजे से 2 बजे तक शट डाउन लिया था. ग्रिड में मेंटनेंस का काम करना था. इसी दौरान एक एफसीआइ के अधिकारी की जमीन में प्लॉटिंग का काम चल रहा था. इसी बीच कुछ लोगों ने ग्रिड को सूचना दिये बिना अवैध तरीके से तार व पोल को शिफ्ट कराने का काम शुरू कर दिया. जब ग्रिड का मेंटनेंस काम समाप्त हुआ. अवैध तरीके से काम करने वाले लोग बीच में ही काम छोड़ कर चले गये. तार जमीन पर ही लटका रहा. जमीन से मात्र दो से तीन फुट उपर तार था. इसी बीच सोनेलाल सहनी की पत्नी 50 वर्षीय मुखिया देवी शौच के लिए झाड़ी की ओर जा रही थी. तार से कुछ दूरी पर ही थी कि 33 केवीए के हाइ टेंशन तार ने महिला को अपनी ओर खींच लिया. महिला पूरी तरह जलकर गई. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. महिला का केवल एक पैर घुटने के नीचे का भाग बच गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद महिला के परिवार में कोहराम मच गया. इसकी जानकारी मिलते ही मुहल्ले के लोग एकजुट होकर पटना- मुजफ्फरपुर मार्ग को भिखनपुरा स्थित मलंग स्थान के पास जाम कर दिया. टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसकी जानकारी मिलने पर सदर की पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया. एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड और ग्रिड के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जमीन मालिक ने तार व पोल शिफ्ट करने के लिए किसी प्रकार की सूचना नहीं दी थी. अपनी मरजी से तार इधर-उधर करा रहे थे.