कस्तूरबा वद्यिालय में होगी नेत्रहीन बच्चियों की पढ़ाई
कस्तूरबा विद्यालय में होगी नेत्रहीन बच्चियों की पढ़ाईमुजफ्फरपुर. जिले में नेत्रहीन बच्चियों के लिए सोमवार से पढ़ाई की विशेष व्यवस्था शुरू हो गयी. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सकरा में इसकी शुरुआत हुई. शुरुआती दौर में 11 बच्चियों का पंजीकरण हुआ. विभाग ने 20 छात्राओं के लिए आवासीय शिक्षा का इंतजाम किया है. नेत्रहीन लड़कियों […]
कस्तूरबा विद्यालय में होगी नेत्रहीन बच्चियों की पढ़ाईमुजफ्फरपुर. जिले में नेत्रहीन बच्चियों के लिए सोमवार से पढ़ाई की विशेष व्यवस्था शुरू हो गयी. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सकरा में इसकी शुरुआत हुई. शुरुआती दौर में 11 बच्चियों का पंजीकरण हुआ. विभाग ने 20 छात्राओं के लिए आवासीय शिक्षा का इंतजाम किया है. नेत्रहीन लड़कियों को भी अब शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के आवास और पढ़ाई की व्यवस्था की गयी हैं. सोमवार को इसकी शुरुआत भी की गई. इस मौके पर डीईओ गणेश दत्त झा भी थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी. छात्राओं को उनकी सुविधा के लिए स्टिक भी दिया गया है. इससे उन्हें चलने में सुविधा होगी.