बिहार संपर्क क्रांति के पेंट्रीकार पर 10780 जुर्माना
बिहार संपर्क क्रांति के पेंट्रीकार पर 10780 जुर्माना- 14 वेंडरों के रेलपास मिले एक्सपायर- वैशाली एक्सप्रेस में नहीं मिली गड़बड़ीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार संपर्क क्रांति के पेंट्रीकार में चलने वाले 14 वेंडरों के रेलपास एक्सपायर मिले हैं. इनसे 10780 रुपये जुर्माना वसूला गया है. जंकशन पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक आरआर ओझा, एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी एवं उप […]
बिहार संपर्क क्रांति के पेंट्रीकार पर 10780 जुर्माना- 14 वेंडरों के रेलपास मिले एक्सपायर- वैशाली एक्सप्रेस में नहीं मिली गड़बड़ीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार संपर्क क्रांति के पेंट्रीकार में चलने वाले 14 वेंडरों के रेलपास एक्सपायर मिले हैं. इनसे 10780 रुपये जुर्माना वसूला गया है. जंकशन पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक आरआर ओझा, एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी एवं उप स्टेशन अधीक्षक बीएन प्रसाद ने बिहार संपर्क क्रांति के पेंट्रीकार की जांच की. इस दौरान वेंडरों से रेलपास मांगा गया तो आनाकानी करने लगे. उसके बाद मैनेजर को बुलाया गया. इसके बाद वेंडरों ने एक्सपायर रेलपास दिखाया. अब तक 52610 जुर्माना वसूलडीआरएम के निर्देश के बाद जंकशन पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक आरआर ओझा के नेतृत्व में अभियान चला कर ट्रेनों के पेंट्रीकार की जांच की जा रही है. अभियान तीन जनवरी से जारी है. वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एवं स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पेट्रीकार की जांच की जा रही है. अब तक पेंट्रीकार में गंदगी व एक्सपायर रेलपास पर 52610 रुपए जुर्माना वसूला गया है. ट्रेनों में यात्रियों को उचित दर पर गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने एवं पेंट्रीकार कर्मियों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.