बीआरसी पर कैंप 9 को, जमा होगी उपयोगिता

बीआरसी पर कैंप 9 को, जमा होगी उपयोगिता – एक साथ सभी प्रखंडों में आयोजन, रहेंगे मुख्यालय के भी प्रतिनिधि संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार शिक्षा परियोजना के वित्तीय वर्ष 2014-15 तक असमायोजित अग्रिम राशि की उपयोगिता के लिए 9 जनवरी को सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर कैंप लगाया जायेगा. इसमें मुख्यालय से भी प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 7:39 PM

बीआरसी पर कैंप 9 को, जमा होगी उपयोगिता – एक साथ सभी प्रखंडों में आयोजन, रहेंगे मुख्यालय के भी प्रतिनिधि संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार शिक्षा परियोजना के वित्तीय वर्ष 2014-15 तक असमायोजित अग्रिम राशि की उपयोगिता के लिए 9 जनवरी को सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर कैंप लगाया जायेगा. इसमें मुख्यालय से भी प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गयी है. मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर को कैंप आयोजित कराने का निर्देश जारी किया. बीआरसी व सीआरसी से राशि समायोजन के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करना है. बीइओ कैंप की व्यवस्था करेंगे और खुद भी कैंप में रहेंगे. डीइओ ने कहा है कि बीइओ पहले ही सभी सीआरसीसी व प्रधानाध्यापकों को उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ कैंप में आने का निर्देश दे दें. लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर को निर्देश दिया है कि वे कैंप में प्राप्त उपयोगिता प्रमाण पत्र को कार्यक्रम व विद्यालय वार एक रजिस्टर पर दर्ज करेंगे. कैंप में उपस्थित जिला कार्यालय के प्रतिनिधि उपयोगिता लेकर संबंधित संभाग प्रभारी को उपलब्ध करायेंगे. डीइओ ने सभी प्रखंडों के लिए बिहार शिक्षा परियोजना के कर्मचारियों की ड्यूटी प्रतिनिधि के तौर पर निर्धारित कर दी है. सुमन कुमार को मीनापुर, विवेकानंद को मड़वन, बमबम कुमार शर्मा को मुरौल, अंबेदकर प्रसाद सुधांशु को बंदरा, राजकुमार सिंह को मुशहरी, अमर कुमार को पारू, संजय कुमार श्रीवास्तव को साहेबगंज, अशोक कुमार को औराई, दिनेश राम को कुढ़नी, सुजीत कुमार को कटरा, रमेश कुमार महतो को गायघाट, मनोहर लाल चौधरी को बोचहां, असीउद्दीन को सकरा, मेनका कुमारी को मोतीपुर व बासुकीनाथ यादव को कांटी के लिए प्रभारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version