जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरित
जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरितमुजफ्फरपुर. चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया के नेतृत्व में अतरदह, नारायणपुर स्टेशन, लकड़ीढाही, चंदवारा एवं मालीघाट के आसपास जरुरतमंदों को सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान एवं सूतापट्टी व्यवसायी संघ द्वारा कंबल वितरित किया गया़ इस अवसर पर श्री छापड़िया ने कहा कि सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान व सूतापट्टी […]
जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरितमुजफ्फरपुर. चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया के नेतृत्व में अतरदह, नारायणपुर स्टेशन, लकड़ीढाही, चंदवारा एवं मालीघाट के आसपास जरुरतमंदों को सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान एवं सूतापट्टी व्यवसायी संघ द्वारा कंबल वितरित किया गया़ इस अवसर पर श्री छापड़िया ने कहा कि सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान व सूतापट्टी व्यवसायी संघ का उद्देश्य असहाय एवं जरुरत मंदों की हर संभव सेवा करना है़ कंबल वितरण के अवसर पर सुशील अग्रवाल, विमल छापडि़या, डॉ दीपक जैन, तुलसी सिंघानिया, आदित्य विक्रम, विनय कुमार आदि शामिल थे़