19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन मालिक और एस्सेल अधिकारियों पर होगी प्राथमिकी

जमीन मालिक और एस्सेल अधिकारियों पर होगी प्राथमिकी भिखनपुरा में 33 केवीए के तार से झुलसकर हुई थी महिला की मौत अवैध तरीके से बिजली कंपनी के अधिकारियों पर पोल शिफ्टिंग का आरोप सदर थाना में प्राथमिकी के लिए एनबीपीडीसीएल के एसडीओ ने दिया आवेदन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा स्थित चक अहमद […]

जमीन मालिक और एस्सेल अधिकारियों पर होगी प्राथमिकी भिखनपुरा में 33 केवीए के तार से झुलसकर हुई थी महिला की मौत अवैध तरीके से बिजली कंपनी के अधिकारियों पर पोल शिफ्टिंग का आरोप सदर थाना में प्राथमिकी के लिए एनबीपीडीसीएल के एसडीओ ने दिया आवेदन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा स्थित चक अहमद गांव में बिजली करंट से सोनेलाल सहनी की पत्नी 50 वर्षीय मुखिया देवी की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एसडीओ नवील हसन ने एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी और जमीन मालिक पर प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. इसमें एस्सेल के सहायक महाप्रबंधक आवैज खान, एरिया मैनेजर योगेंद्र प्रसाद सुमन, नीरज पांडेय और जमीन कारोबारी समेत आठ लोगों को आरोपित किया है. आरोप है कि जमीन कारोबारी से मोटी रकम लेकर एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी अवैध तरीके से पोल शिफ्टिंग करने में लगे थे. फीडर के मेंटनेंस के काम के बाद लाइन चालू कर दिया गया. इसके बाद यह घटना घटी. जबकि पोल शिफ्टिंग करने की कोई सूचना नहीं दी थी. कोई शट डाउन नहीं लिया गया था. इधर, एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले से कंपनी का कोई लेना-देना नहीं है. एनबीपीडीसीएल का आरोप बेबुनियाद है. भिखनपुरा ग्रिड से ढोली लाइन का मामला है. यह एस्सेल के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है. इसलिए कंपनी इसके लिए जिम्मेवार नहीं है. जहां तक जांच व अनुसंधान की बात है पुलिस को सहयोग किया जायेगा. जानकारी हो कि सोमवार को मेंटनेंस का काम भिखनपुरा ग्रिड में करने के लिए दिन में 11 बजे से दो बजे तक शट डाउन लिया गया था. इसी दौरान अवैध तरीके से पोल शिफ्टिंग अवैध तरीके से किया जाने लगा. मेंटनेंस पूरा होने के बाद इस फीडर को लाइन दे दिया गया. जैसे ही लाइन चालू हुआ. पोल शिफ्टिंग करने वाले लोग भाग निकले. मुजफ्फरपुर-ढोली 33 केवीए लाइन का तार भिखनपुरा में काफी नीचे झुका हुआ था. शौच करने जा रही स्थानीय सोनेलाल सहनी की पत्नी 50 वर्षीय मुखिया देवी को तार ने खींच लिया. जलकर राख हो गई. आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग को भिखनपुरा स्थित मलंग स्थान के समीप जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें