चोरी की योजना बनाते एक गिरफ्तार
चोरी की योजना बनाते एक गिरफ्तारमुजफ्फरपुर. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3-4 पर चोरी की योजना बनाते एक चोर को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है़ जीआरपी प्रभारी इमरान आलम ने बताया कि सूचना मिली की कुछ लोग सप्तक्रांति मे चोरी की योजना बना रहे हैं. इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 3-4 पर जीआरपी के सिपाही पहुंचे़ […]
चोरी की योजना बनाते एक गिरफ्तारमुजफ्फरपुर. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3-4 पर चोरी की योजना बनाते एक चोर को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है़ जीआरपी प्रभारी इमरान आलम ने बताया कि सूचना मिली की कुछ लोग सप्तक्रांति मे चोरी की योजना बना रहे हैं. इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 3-4 पर जीआरपी के सिपाही पहुंचे़ सिपाहियों को देख मौके से कुछ लोग भाग गये़ मगर एक युवक पकड़ा गया़ पकड़े गये युवक ने अपना नाम दिलीप सहनी बताया है़