पचाह हजार दहेज में नहीं देने पर जान मारने की कोशिश
पचाह हजार दहेज में नहीं देने पर जान मारने की कोशिश मुजफ्फरपुर. दहेज में पचास हजार रुपया नहीं देने पर जान मारने की कोशिश करने का मामला महिला थाना में बेबी देवी ने दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में बेबी ने अपने पति सुरेंद्र साह, ससुर शत्रुघ्न साह, सासा सीता देवी को आरोपित बनाया है. […]
पचाह हजार दहेज में नहीं देने पर जान मारने की कोशिश मुजफ्फरपुर. दहेज में पचास हजार रुपया नहीं देने पर जान मारने की कोशिश करने का मामला महिला थाना में बेबी देवी ने दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में बेबी ने अपने पति सुरेंद्र साह, ससुर शत्रुघ्न साह, सासा सीता देवी को आरोपित बनाया है. दो लाख नहीं दिया तो मारपीट कर घर से निकाला मुजफ्फरपुर. रेशमा कुमारी ने महिला थाने में अपने ससुराल वाले के खिलाफ दो लाख रुपये दहेज मे नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पति अहमद रजा, सास इनवरी बेगम, भैंसूर मो हसनेन सहित नौ लोगों को आरोपी बनाया है. रेशमा ने महिला थानाध्यक्ष को बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पहले हुई थी. जिसमें उसके परिवार वाले सामर्थ के अनुसार सभी कुछ दिया. इसके बाद ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे. दो लाख रुपये नहीं देने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसी बीच कई बार पंचायती भी हुई. लेकिन इसके बाद भी वे लोग मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. मारपीट कर घर से निकाला मुजफ्फरपुर. महिला थाना में अनुपमा आनंद ने अपने पति शिशिर कुमार पर मारपीट करने व दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि उसकी शादी चार साल पूर्व हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद पति व ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी. असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद न्यायालय में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा भी दर्ज कराया गया. इसी बीच उसके पति शिशिर कुमार ने प्रिया कुमारी उरु लाली से शादी रचा ली. जनवरी 2015 में इस बात की जानकारी होने पर अपने पिता व भाई के साथ उसके घर पहुंची. जहां उसके पति श्ििशर व ससुराल वाले ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.