दुष्कर्म पीड़िता की मेडिकल जांच, हालत नाजुक
सकरा/ मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में इलाजरत सकरा के रसूलपुर मनियारी गांव की दुष्कर्म पीड़ित किशोरी का शुक्रवार को मेडिकल जांच की गयी. डॉ विजय कुमार प्रसाद के नेतृत्व में पांच डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच की. पीड़िता की एक्स-रे, ब्लड जांच, बाहरी व अंदरूनी जख्म की जांच की गयी. रिपोर्ट का खुलासा अभी नहीं किया […]
सकरा/ मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में इलाजरत सकरा के रसूलपुर मनियारी गांव की दुष्कर्म पीड़ित किशोरी का शुक्रवार को मेडिकल जांच की गयी. डॉ विजय कुमार प्रसाद के नेतृत्व में पांच डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच की. पीड़िता की एक्स-रे, ब्लड जांच, बाहरी व अंदरूनी जख्म की जांच की गयी. रिपोर्ट का खुलासा अभी नहीं किया गया है. शनिवार को जांच रिपोर्ट जारी की जायेगी.
पीड़िता की स्थिति अभी भी नाजुक है. उसे इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है. जांच टीम में गायनिक विभाग की डॉ प्रीति सिंह, रेडियालॉजी विभाग की डॉ सुप्रिया, हड्डी विभाग के डॉ एनपी सिन्हा, पैथोलॉजी विभाग के डॉ राघवेंद्र कुमार शामिल थे. वहीं, पीड़िता के परिजनों ने बताया, शुक्रवार को किशोरी ने हल्का भोजन किया.
इधर, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल कायम है. ग्रामीणों के बीच एक दुष्कर्मी की पहचान चर्चा का विषय बना है. लोगों के अनुसार, परिजन तीन युवकों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कह रहे थे. इनमें दो नामजद व एक अज्ञात बताया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था, लेकिन तीसरे युवक की पहचान व गिरफ्तारी को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि पीड़िता के स्वस्थ होने पर बयान दर्ज किया जायेगा. इसके बाद मामले में कार्रवाई होगी.