मुजफ्फरपुर: गरीबों के इलाज को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अत्याधुनिक सुविधाओं वाला विवेकानंद अस्पताल अगले वर्ष सितंबर में शुरू करेगा. बेला स्थित आश्रम के 13 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर अस्पताल का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. उत्तर बिहार का यह पहला अस्पताल होगा, जिसमें आंख, नाक, कान व दांत का इलाज प्रशिक्षित डॉक्टर आधुनिक मशीनों से करेंगे. प्रारंभिक तौर पर अस्पताल में मरीजों के लिए सौ बेड होंगे. अस्पताल परिसर में ही एक पैथोलॉजी सेंटर भी होगा, जिसमें मरीजों के सभी प्रकार के जांच होंगे.
मिशन के सचिव स्वामी भावात्मानंद ने कहा कि अस्पताल में पीडियाट्रिक्स, स्त्री रोग विशेषज्ञ व सजर्री के लिए ओपीडी की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि जो मरीज आर्थिक रूप से सक्षम
नहीं होंगे, उनकी नि:शुल्क चिकित्सा की जायेगी. अस्पताल परिसर में ही डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ के लिए क्वार्टर होगा. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट आठ करोड़ का है. यहां डॉक्टरों व पारामेडिकल स्टॉफ के लिए ट्रेनिंग की भी व्यवस्था होगी.