थर्मल में दिलायेंगे रोजगार
थर्मल में दिलायेंगे रोजगारकांटी. सार्वजनिक जीवन में जनता की सेवा पूरे मन से की. इसी सेवा का आशीर्वाद है कि जनता ने अपने सेवक को विधायक बनाया. बुधवार को विधायक अशोक कुमार चौधरी ने पकड़ी गांव में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा की क्षेत्र के लोगों ने जिस विश्वास के […]
थर्मल में दिलायेंगे रोजगारकांटी. सार्वजनिक जीवन में जनता की सेवा पूरे मन से की. इसी सेवा का आशीर्वाद है कि जनता ने अपने सेवक को विधायक बनाया. बुधवार को विधायक अशोक कुमार चौधरी ने पकड़ी गांव में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा की क्षेत्र के लोगों ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौपी है, उसे हर हाल में पूरा करेंगे. कांटी में निर्बाध बिजली आपूर्ति, थर्मल में 40 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगे. मौके पर रामेश्वर साह, शिवजी साह, अरुण सहनी, महादेव राम, गुलटेन पासवान, प्रभु सहनी आदि लोग थे.