322 बेटिकट यात्री धराये, एक लाख जुर्माना
322 बेटिकट यात्री धराये, एक लाख जुर्मानामुजफ्फरपुर. रेलवे स्टेशन पर गंदगी व बिना टिकट चलने वालों के खिलाफ सीसीएम महबूब रब एवं सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान 322 यात्रियों को पकड़ा गया़ इन यात्रियों से एक लाख तीन हजार छ सौ दस रुपये जुर्माना वसूला गया. टिकट जांच […]
322 बेटिकट यात्री धराये, एक लाख जुर्मानामुजफ्फरपुर. रेलवे स्टेशन पर गंदगी व बिना टिकट चलने वालों के खिलाफ सीसीएम महबूब रब एवं सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान 322 यात्रियों को पकड़ा गया़ इन यात्रियों से एक लाख तीन हजार छ सौ दस रुपये जुर्माना वसूला गया. टिकट जांच के दौरान जंकशन पर हड़कंप की स्थिति रही़ जीआरपी थाने के आगे सिरिस्ता के सामने पानी का टैप खराब होने पर सीसीएम ने नाराजगी जताते हुए स्टेशन मास्टर को तलब किया. डस्टबीन के बाहर गंदगी देख सीसीएम ने सफाईकर्मियों को फटकार लगायी. भोजनालय में फ्लाइकैचर लगाने का निर्देश सीसीएम ने दिया. स्टेशन पर बैठे यात्री के पास गंदगी देख सीसीएम ने यात्री से ही तत्काल साफ कराया. टिकट संग्राहक आफिस के सामने पान खाकर थूकने पर सीसीएम ने कर्मचारियों को फटकार लगायी. पीआरएस के सामने स्टाल लगाने वाले का सीसीएम ने पहले नाखून चेक किया. इसके बाद उससे पांच रुपये का सामान मांगा. स्टाल संचालक ने बताया कि उसके पास पांच रुपये का बिस्किट व नमकीन नहीं है. स्टाल पर गंदा कपड़ा भी रखा था. सीसीएम ने स्टाल पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया. पीआरएस कार्यालय में सीसीएम को देख कर्मचारियों के होश उड़ गये. सभी काउंटरों पर गंदगी देख सीसीएम ने कड़ी फटकार लगायी. किसी भी कर्मचारी के काउंटर पर सफाई के लिए डस्टर नहीं था.