किसान गंगा दयाल के हत्या में शक की सुई उसके बेटे पर
किसान गंगा दयाल के हत्या में शक की सुई उसके बेटे पर मुजफ्फरपुर. महुआ-मुजफ्फरपुर रोड पर सकरा थाना क्षेत्न के कुलेशरा गांव के निकट जो किसान गंगा दयाल सिंह उर्फ भगत जी को गोली मारी गयी थी. उसमें उसके बेटे का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस अनुसंधान में दयाल सिंह के बेटे का नाम […]
किसान गंगा दयाल के हत्या में शक की सुई उसके बेटे पर मुजफ्फरपुर. महुआ-मुजफ्फरपुर रोड पर सकरा थाना क्षेत्न के कुलेशरा गांव के निकट जो किसान गंगा दयाल सिंह उर्फ भगत जी को गोली मारी गयी थी. उसमें उसके बेटे का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस अनुसंधान में दयाल सिंह के बेटे का नाम आ रहा है. बेटे के नाम आने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में पूछताछ के लिये लिया है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि हत्या में बेटे का नाम सामने आ रहा है. जिसके बाद पूछताछ की जा रही है. यह था मामला बाइक सवार अपराधियों ने हुस्सेपुर निवासी किसान गंगादयाल सिंह उर्फभगत जी की गोली मार कर हत्या कर दी. वे करीब सात बजे सुबह में साइकिल पर डिब्बा में दूध लेकर भगत जी कुलेसरा चौक स्थित डेयरी केंद्र के लिये रवाना हुये. बीच रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर रोका. नाम पूछा और माथे में गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. एंबुलेंस की ठोकर से घायल मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक के समीप तेज रफ्तार से जा रही एंबुलेंस ने राजन कुमार नामक व्यक्ति को ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भा्रती कराया गया. जहां उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है. राजन कुमार साइकिल से जा रहे थे. वह कलमबाग चौक के रहने वाले बताये गये है.