8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनपीए से प्रभावित हो रहा बैंक का लाभ

एनपीए से प्रभावित हो रहा बैंक का लाभविज्ञापन, फोटो दीपक 39 व 40- बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ की बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुर : वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था व बैंकिंग उद्योग में कई प्रकार की चुनौती सामने है. इसमें बैंकों में बढ़ता एनपीए (खराब लोन वाले खाते) बैंक के लाभ को प्रभावित कर रहा है. एनपीए सरकार […]

एनपीए से प्रभावित हो रहा बैंक का लाभविज्ञापन, फोटो दीपक 39 व 40- बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ की बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुर : वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था व बैंकिंग उद्योग में कई प्रकार की चुनौती सामने है. इसमें बैंकों में बढ़ता एनपीए (खराब लोन वाले खाते) बैंक के लाभ को प्रभावित कर रहा है. एनपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण बड़े-बड़े उद्योगपतियों द्वारा पैदा किया जाता है, इसका निराकरण सरकार को करना आवश्यक है. लेकिन आज भी सरकार इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है. जिसका खामियाजा बैंक कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. उक्त बातें बीओआइ मिठनपुरा शाखा में बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ की बैठक संघ के राज्य महासचिव सह एफओबीओआइओए के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कही. उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि वह लोन की स्वीकृति व वितरण में सावधानी बरते, ताकि बैंकिंग को एनपीए से बचाया जा सके. बैंक में काम का दबाव बढ़ रहा है, सरकार बीमा, जनधन जैसी नीति बैंकों के माध्यम से लागू करना चाह रही है. लेकिन इसके लिए उचित संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. हमें ग्राहकों को बेहतर सेवा देकर उन्हें संतुष्ट करना है जो हमारी पहचान है. ऐसे में ग्राहकों से बात करते समय मानवीय मूल्य का ख्याल रखे, जो हमारी सफलता का मूल मंत्र है. इससे बैंक का व्यवसाय बढ़ेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महासचिव अशोक ठाकुर ने की व वक्ताओं में संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अच्युतानंद, सीएमके राय आदि ने अपने विचार रखे. बैठक में मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर शाखाओं के अधिकारियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें