नक्सलियों के खिलाफ उत्तर बिहार में कॉम्बिंग ऑपरेशन
मुजफ्फरपुर : नक्सल प्रभावित उत्तर बिहार के जिलों में सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस बल ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वैसे तो यह ऑपरेशन एक सप्ताह से चलाया जा रहा है, लेकिन बुधवार से इसमें तेजी आयी. सूत्रों की मानें तो सुरक्षा बलों ने संदेह के आधार पर एक दर्जन से अधिक […]
मुजफ्फरपुर : नक्सल प्रभावित उत्तर बिहार के जिलों में सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस बल ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वैसे तो यह ऑपरेशन एक सप्ताह से चलाया जा रहा है, लेकिन बुधवार से इसमें तेजी आयी. सूत्रों की मानें तो सुरक्षा बलों ने संदेह के आधार पर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.
कॉम्बिंग ऑपरेशन मुजफ्फरपुर के पश्चिम दियारा क्षेत्र, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान सहित अन्य जिलों में चलाया जा रहा है. खुफिया सूत्रों के अनुसार, गिद्धा मेला को पुलिस द्वारा उजार देने के बाद नक्सली बदला लेने की तैयारी में है. वैसे इसकी तैयारी पहले से शुरू है. उत्तर बिहार के आसपास के इलाकों में कई राज्यों के नक्सली महीनों से डेरा डाले हुए हैं.
झारखंड व छत्तीसगढ़ से महिला दस्ता के आने की सूचना विभिन्न खुफिया एजेंसी को मिलती रही है. यही कारण है कि पुलिस इस बार गिद्धा मेला को लेकर पहले से ही सतर्क थी. उत्तर बिहार में निर्माण एजेंसियों से लगातार लेवी ले रहे नक्सलियों ने हाल ही में सारण में पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर बम ब्लास्ट किया था.