जिला परिषद से निगम वसूलेगा पौने दो करोड़
मुजफ्फरपुर : नगर निगम ने शहर के सरकारी कार्यालय व संस्थानों पर बकाया होल्डिंग टैक्स को लेकर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. जिला परिषद को 23 सालों से बकाया होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने के लिए ब्याज समेत पौने दो करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने नोटिस मिलने […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम ने शहर के सरकारी कार्यालय व संस्थानों पर बकाया होल्डिंग टैक्स को लेकर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. जिला परिषद को 23 सालों से बकाया होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने के लिए ब्याज समेत पौने दो करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने नोटिस मिलने के 15 दिनों के अंदर जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को राशि जमा करने को कहा है.
वर्ष 2015 से अब तक नगर निगम जिला परिषद को चार-चार बार बकाया राशि के लिए नोटिस भेजा है. इससे पहले भी निगम दर्जनों बार जिला परिषद को नोटिस भेज चुका है, लेकिन आज तक महज कुछ लाख रुपये इमलीचट्टी स्थित डाक बंगला एफसीआइ कार्यालय का जमा किया गया. जबकि, ब्याज समेत जिला परिषद पर निगम का बतौर होल्डिंग शुल्क एक करोड़ 74 लाख 64 हजार 944 रुपये बकाया है.
डीएम ऑफिस व आवास का टैक्स भी तीन सालों है बकाया
नगर निगम का जिलाधिकारी के यहां भी तीस लाख से अधिक रुपये बकाया है. इसमें डीएम ऑफिस से लेकर डीएम आवास, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, सर्किट हाउस आदि शामिल है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार तीन सालों से इन भवनों का होल्डिंग टैक्स जमा नहीं हो सका है.
इसके अलावा बीएमपी-06, रेलवे, एमआइटी कॉलेज, बियाडा समेत कई सरकारी विभागों पर करीब छह करोड़ रुपये बकाया है. जिला परिषद के बाद सबसे अधिक करीब डेढ़ करोड़ बकाया है. रेलवे पर 55 लाख, एमआइटी पर 29 लाख व बीएमपी-06 पर करीब 25 लाख का बकाया है. नगर निगम इन विभागों को भी कई बार नोटिस भेज चुका है, लेकिन अब तक टैक्स जमा नहीं किया जा सका है.