Advertisement
चंदवारा की खाली जमीन पर बनेगा पार्क
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी टॉप-20 की शुरू प्रतियोगिता के बीच शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. नगर निगम बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे चंदवारा में एक सुंदर कॉमर्शियल मल्टीप्लेक्स कॉम्पलेक्स के साथ पार्क बनायेगा. इसमें लोगों के मनोरंजन की पूर्ण व्यवस्था रहेगी. यहां नगर निगम का करीब चार एकड़ जमीन खाली पड़ा […]
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी टॉप-20 की शुरू प्रतियोगिता के बीच शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. नगर निगम बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे चंदवारा में एक सुंदर कॉमर्शियल मल्टीप्लेक्स कॉम्पलेक्स के साथ पार्क बनायेगा.
इसमें लोगों के मनोरंजन की पूर्ण व्यवस्था रहेगी. यहां नगर निगम का करीब चार एकड़ जमीन खाली पड़ा है. इसके बाद भी यदि और जमीन की आवश्यकता पड़ेगी, तब नगर निगम आसपास के खाली जमीन का भी अधिग्रहण कर सकता है.
पार्क बनाने का कार्य अमृत योजना से होगी. बुधवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र व सहायक अभियंता संतोष कुमार सिंह के साथ स्थल का निरीक्षण किया.
साथ में आलिया कंसेल्टिंग एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर आर्किटेक्ट ई ब्रजेश्वर ठाकुर व अन्य पदाधिकारी भी थे.नगर आयुक्त ने निगम के इंजीनियर व आलिया कंसेल्टिंग एजेंसी के पदाधिकारियों को महानगरों की तर्ज पर पार्क का डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. वहीं निगम के अमीन को फिर से जमीन की पैमाइश कर चहारदीवारी के लिए चिह्नित करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि उक्त जमीन पर तीन साल पूर्व वुडको की ओर से शहर में शुरू की गयी जलापूर्ति योजना का कंस्ट्रक्शन कार्य भी शुरू हुआ था. भारी क्षमता का जलापूर्ति मोटर पंप बैठाने के साथ वाटर टावर बनाने का कंस्ट्रक्शन प्रारंभ हुआ, लेकिन बीच में ही कार्य करने वाले एजेंसी के चले जाने के कारण कंस्ट्रक्शन आधा-अधूरा ही रह गया था. जो आज तक उसी तरह पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement