टेंडर के बाद होगी अस्पताल की सुरक्षा
टेंडर के बाद होगी अस्पताल की सुरक्षापुलिस प्रशासन से अस्पताल को नहीं मिला पुलिस बलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल की सुरक्षा का मामला एक बार फिर उलझ गया है. डीडीसी के आश्वासन के बाद कर्मियों को लगा था कि अब अस्पताल सुरक्षित हो जायेगा. लेकिन शहरी क्षेत्रों के लिए सैप जवान नहीं होने से अस्पताल […]
टेंडर के बाद होगी अस्पताल की सुरक्षापुलिस प्रशासन से अस्पताल को नहीं मिला पुलिस बलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल की सुरक्षा का मामला एक बार फिर उलझ गया है. डीडीसी के आश्वासन के बाद कर्मियों को लगा था कि अब अस्पताल सुरक्षित हो जायेगा. लेकिन शहरी क्षेत्रों के लिए सैप जवान नहीं होने से अस्पताल में नियुक्ति नहीं हो पायी. रिटायर्ड सेना के जवान को नियुक्त करने के लिए अस्पताल को प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन पहले टेंडर निकालेगा. टेंडर में जो एजेंसी सबसे कम खर्च पर अस्पताल में दस जवानों की नियुक्ति करेगा, उसी एजेंसी को स्वीकृति दी जायेगी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने कहा कि इस संबंध में वे सीएस से बात कर रहे हैं. नियम के अनुसार ही कार्य किया जायेगा.