सदर अस्पताल की तीन एजेंसियां बदलेंगीखाना, धुलाई व सफाई के लिए अस्पताल में होगा नया टेंडरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मरीजों के भोजन, धुलाई व सफाई के लिए नया टेंडर होगा. नये टेंडर से ही मरीजों की सुविधाएं दी जायेंगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही टेंडर निकाल कर इन सुविधाओं के लिए अस्पताल में व्यवस्था होगी. जानकारी हो कि जिला प्रशासन की ओर से पहले भी एजेंसी के कामों पर आपत्ति जतायी जा चुकी है. सीएस से इसके लिए नये टेंडर का प्रस्ताव भी मांगा गया था. सीएस ने कहा कि इसी माह में तीनों एजेंसियों का टेंडर नये सिरे से होगा. उसके बाद नयी एजेंसी को काम दिया जायेगा. सदर अस्पताल में लगेंगे सीसीटीवी कैमरासदर अस्पताल की सुरक्षा के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने की स्वीकृति हो चुकी है. बता दें कि यहां 13 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने कहा कि इसके लिए सीएस को पत्र लिखा गया है. कैमरे लगाने के खर्च का आकलन लिया जा रहा है. फिर हम इस संबंध का प्रस्ताव जिला स्वास्थ्य समिति को सौपेंगे.
Advertisement
सदर अस्पताल की तीन एजेंसियां बदलेंगी
सदर अस्पताल की तीन एजेंसियां बदलेंगीखाना, धुलाई व सफाई के लिए अस्पताल में होगा नया टेंडरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मरीजों के भोजन, धुलाई व सफाई के लिए नया टेंडर होगा. नये टेंडर से ही मरीजों की सुविधाएं दी जायेंगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement