69 सरकारी स्कूलों की बंद हो सकती हैं सुविधाएं
69 सरकारी स्कूलों की बंद हो सकती हैं सुविधाएं लापरवाही: -यू-डायस प्रपत्र देने में कर रहे लापरवाही, विभाग सख्त -बीइओ व एचएम पर अनुशासनिक कार्रवाई को चेताया संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के 69 सरकारी स्कूलों को मिलने वाली सुविधाएं इस सत्र में बंद हो सकती हैं. विभागीय निर्देश के बावजूद बीइओ व प्रधानाध्यापक की लापरवाही के […]
69 सरकारी स्कूलों की बंद हो सकती हैं सुविधाएं लापरवाही: -यू-डायस प्रपत्र देने में कर रहे लापरवाही, विभाग सख्त -बीइओ व एचएम पर अनुशासनिक कार्रवाई को चेताया संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के 69 सरकारी स्कूलों को मिलने वाली सुविधाएं इस सत्र में बंद हो सकती हैं. विभागीय निर्देश के बावजूद बीइओ व प्रधानाध्यापक की लापरवाही के चलते दो महीने में भी इनका यू-डायस प्रपत्र तैयार नहीं हो सका है. डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने संबंधित प्रधानाध्यापकों के साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को भी अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी है. सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का एजुकेशनल व इंफ्रास्ट्रक्चरल डाटा यू-डायस फॉरमेट पर तैयार किया जाता है. प्रखंड स्तर से जिला मुख्यालय पर रिपोर्ट भेजी जाती है, जहां से उसे समेकित कर राज्य मुख्यालय को भेजा जाता है. इसी के आधार पर स्कूलों के लिए सरकारी अनुदान मिलता है. अक्तूबर 2015 में ही सभी स्कूलों को यू-डायस फॉरमेट उपलब्ध कराते हुए भरकर जमा करने को कहा गया. इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया. वैसे तो प्राइवेट स्कूलों से यू-डायस रिपोर्ट देने की स्थिति काफी खराब है, लेकिन जिले के 12 प्रखंडों के 69 सरकारी स्कूलों का भी फॉरमेट नहीं जमा हुआ है. इसमें मीनापुर से 17, पारू से 12, नगर क्षेत्र से 8, साहेबगंज से 3, सरैया से 1, कुढ़नी से 4, मुशहरी से 1, कटरा से 2, गायघाट से 6, सकरा से 6, बंदरा से 3 व मड़वन से 6 स्कूलों की रिपोर्ट बाकी है. डीपीओ ने तत्काल यू-डायस प्रपत्र संग्रह कराकर प्रमाणित करते हुए जिला कार्यालय में जमा कराने का निर्देश बीइओ को दिया है.