पेंटावैलेंट के टीके ने ली शिशु की जान !कुढ़नी स्टेशन चौक की घटनाटीका दिये जाने के बारह घंटे के भीतर शिशु की मौतप्रतिनिधि, कुढ़नीबीसीजी का टीका दिये जाने के महज बारह घंटे बाद तीन माह के शिशु ने दम तोड़ दिया. घटना कुढ़नी रेलवे स्टेशन चौक मोहल्ले की है. राकेश कुमार के पुत्र वेदांत की मौत बुधवार की रात करीब दो बजे हो गयी. परिजनों का आरोप था कि टीका की वजह से ही शिशु की जान गयी है. सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र से वैक्सिन जब्त कर लिया. राकेश कुमार ने बताया कि बीसीजी का टीका दिलवाने वे आंगनबाड़ी केंद्र 34 पर गये थे. सहायिका रेणु देवी की मौजूदगी में एएनएम पुष्पा ने डेढ़ बजे दिन में वैक्सिन दिया. उन्होंने पारासिटामोल टैबलेट दिया और कहा कि बुखार आने पर एक भाग शिशु को खिला देना है. इसके बाद बच्चे को लेकर घर चले आये. रात में उसे तेज बुखार हो गया. तब एएनएम के कहे मुताबिक उसे टैबलेट में से खिला दिया. इसके बाद बच्चा सो गया. परिजनों को लगा कि आराम हो गया है. सुबह जब शिशु की मां ने जगाया तो उनके होश उड़ गये. वह मृत पड़ा था. इसके बाद हंगामा मच गया. सूचना मिलने पर दोपहर में जांच को पहुंचे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा, डॉ हबीब असगर, पीएचसी प्रभारी डॉ योगेंद्र राम व बीडीओ संजीव कुमार ने वस्तुस्थिति की जानकारी ली. जानकारी हो कि पेंटावैलेंट का टीका शिशुओं को पांच तरह की बीमारियों से बचाता है. वर्जनपेंटावेलेंट के जिस वायल से वेदांत को टीका पड़ा, उसी वायल से पांच अन्य बच्चों को टीका दिया गया. जिस वायल से उस बच्चे को पोलियों की खुराक दी गयी, उसी वाॅयल से अन्य 13 बच्चों को भी खुराक पिलायी गयी, लेकिन किसी भी बच्चे को कोई समस्या नहीं है. प्रथम दृष्टि में टीके से मौत होने की बात सामने नहीं आ रही है. बावजूद पेंटावैलेंट का टीका रख लिया गया है, उसकी जांच करायी जायेगी.- डॉ अनिल कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
Advertisement
पेंटावैलेंट के टीके ने ली शिशु की जान !
पेंटावैलेंट के टीके ने ली शिशु की जान !कुढ़नी स्टेशन चौक की घटनाटीका दिये जाने के बारह घंटे के भीतर शिशु की मौतप्रतिनिधि, कुढ़नीबीसीजी का टीका दिये जाने के महज बारह घंटे बाद तीन माह के शिशु ने दम तोड़ दिया. घटना कुढ़नी रेलवे स्टेशन चौक मोहल्ले की है. राकेश कुमार के पुत्र वेदांत की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement