आज दानी भेजा जायेगा भागलपुर जेल
आज दानी भेजा जायेगा भागलपुर जेल22 नंबर टी सेल में दानी यादव को किया गया शिफ्ट दो कक्षपाल तैनात, हो रही वीडियोग्राफी हर दिन कैदियों के वार्डों में होगी छापेमारीजेल आइजी ने दिया निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से आरा के ठेकेदार सुनील कुमार से बीस लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के बाद […]
आज दानी भेजा जायेगा भागलपुर जेल22 नंबर टी सेल में दानी यादव को किया गया शिफ्ट दो कक्षपाल तैनात, हो रही वीडियोग्राफी हर दिन कैदियों के वार्डों में होगी छापेमारीजेल आइजी ने दिया निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से आरा के ठेकेदार सुनील कुमार से बीस लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के बाद जेल अधीक्षक ने प्रफ्फुल चाकी 22 नंबर टी सेल में दानी यादव शिफ्ट कर दिया है, जबकि सुमन श्रीवास्तव को दो नंबर टी सेल में रख दिया गया है. दोनों पर नजर रखने के लिये दो कक्षपालों को तैनात किया गया है. सेल के अंदर वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. दानी यादव व सुमन श्रीवास्तव पर मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. दोनों के मुलाकाती पर रोक लगा दी गयी है. शनिवार को दानी को भागलपुर जेल शिफ्ट किया जायेगा. दानी पर पहले भी प्राथमिकी दानी यादव पर पहले भी आरा के एक पेट्रोल पंप मालिक से रंगदारी मांगे जाने के खिलाफ मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद उसे गया जेल स्थानांतरित कर दिया गया था. स्थानांतरित करने के एक माह बाद फिर उसे शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में लाया गया. अब जेल प्रशासन की ओर से दानी यादव को भागलपुर विशेष कारा भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस बल आने के बाद शुक्रवार को स्थानांतरित कर दिया जायेगा. हर दिन चलेगा वार्डों में होगी छापेमारीकैदी वार्डों में हर दिन छापेमारी करने का निर्देश जेल आइजी प्रेम सिंह मीना ने दिया है. निर्देश मिलने के बाद केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने कैदियों के वार्डों में छापेमारी शुरू कर दी है. गुरुवार की रात कैदियों को वार्ड से बाहर निकाल तलाशी अभियान चलाया गया. हर वार्ड में एक साथ अद्ध सैनिक बल के साथ छापेमारी की गयी. हालांकि, वार्ड से कुछ बरामद की सूचना नहीं है.