अहियापुर के चकमहमद में मिला भ्रूण
अहियापुर के चकमहमद में मिला भ्रूण मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के चकमहमद गांव के निजी अस्पताल के पास गुरुवार की शाम भ्रूण मिला है. मानव भ्रूण को देख कर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. इस कारण सड़क भी जाम हो गया. जाम की सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सड़क को […]
अहियापुर के चकमहमद में मिला भ्रूण मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के चकमहमद गांव के निजी अस्पताल के पास गुरुवार की शाम भ्रूण मिला है. मानव भ्रूण को देख कर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. इस कारण सड़क भी जाम हो गया. जाम की सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सड़क को खाली कराया. वहीं भ्रूण जब्त कर लिया.