डीइओ व डीपीओ को बतायी शक्षिकों की समस्या

डीइओ व डीपीओ को बतायी शिक्षकों की समस्या मुजफ्फरपुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को डीइओ गणेश दत्त झा व डीपीओ स्थापना नीता कुमारी पांडेय से मिलकर नियोजित शिक्षकों की वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया. अधिकारियों ने एक महीने के वेतन भुगतान की सूची कोषागार में भेजने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 8:56 PM

डीइओ व डीपीओ को बतायी शिक्षकों की समस्या मुजफ्फरपुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को डीइओ गणेश दत्त झा व डीपीओ स्थापना नीता कुमारी पांडेय से मिलकर नियोजित शिक्षकों की वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया. अधिकारियों ने एक महीने के वेतन भुगतान की सूची कोषागार में भेजने की बात बतायी और शेष माह के भुगतान के लिए आवंटन नहीं होने की जानकारी दी. संघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने बताया कि अगर जिले में आवंटन की समस्या है तो शिक्षा मंत्री व प्रधान सचिव से वार्ता की जाएगी. जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि जिले में वेतन भुगतान की काफी विसंगति है. कहीं शिक्षक जुलाई से ही नया वेतन पाने की राह देख रहे हैं, तो सितंबर से. वेतन की एकरूपता के लिए विभाग से मांग की. इसके साथ ही सर्विस बुक सत्यापन, एरियर भुगतान, बचे हुए शिक्षकों को संवर्द्धन प्रमाण पत्र वितरण कराने की भी मांग की. प्रतिनिधि मंडल में लखन लाल निषाद, राजेश कुमार, नागेंद्र राय, संतोष कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version