सेवा शर्त के लिए कल प्रदर्शन करेंगे शिक्षक – छह महीने में भी कमेटी ने सरकार को नहीं दी रिपोर्ट -विभाग की लापरवाही से हो रही प्रभार के लिए जंग संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सेवा शर्त कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर नौ जनवरी जिला मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया है. संघ का कहना है कि सरकार ने जो कमेटी बनायी है, वह छह महीने में भी अपनी रिपोर्ट नहीं दे सकी. सेवा शर्त नहीं बनने से शिक्षकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वित्तीय प्रभार के लिए शिक्षक आपस में ही लड़ रहे हैं. संघ की बैठक गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर हुयी. जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, सैयद अली इमाम व अजीत कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों के सेवा शर्त के लिए कमेटी बनायी थी. इसे तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपना था, लेकिन छह महीने हो गये सेवा शर्त नहीं बन पायी. इसके चलते प्रभार को लेकर विद्यालयों में अराजकता की स्थिति बन रही है. सेवा शर्त बन जाने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. श्रीकांत राय, अशोक कुमार, मनोज कुमार ने कहा कि अविलंब रिपोर्ट बनाकर उसे लागू करना चाहिए. संघ के नेताओं ने धरना-प्रदर्शन में शिक्षकों से शामिल होने का आह्वान किया. बैठक में मुन्ना कुमार, दिनेश रजक, विनय द्विवेदी, अनिल सिंह, नौशाद आलम, प्रियदर्शी कुमार, उमाशंकर सिंह, प्रतीक वर्मा, मो गुफरान, अमन कुमार, सुबोध कुमार, श्यामनंदन किशोर, राजेश कुमार, पंकज यादव, सरोज कुमार, मुकेश यादव, प्रियरंजन कुमार आदि थे.
सेवा शर्त के लिए कल प्रदर्शन करेंगे शक्षिक
सेवा शर्त के लिए कल प्रदर्शन करेंगे शिक्षक – छह महीने में भी कमेटी ने सरकार को नहीं दी रिपोर्ट -विभाग की लापरवाही से हो रही प्रभार के लिए जंग संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सेवा शर्त कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर नौ जनवरी जिला मुख्यालय पर धरना […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है