जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान ने गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मेातीलाल छापड़िया के नेतृत्व में बेला, रोहुआ, धीरनपट्टी्र मुशहरी व गोशाला के समीप जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया. इस मौके पर सुशील अग्रवाल, विमल […]
जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान ने गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मेातीलाल छापड़िया के नेतृत्व में बेला, रोहुआ, धीरनपट्टी्र मुशहरी व गोशाला के समीप जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया. इस मौके पर सुशील अग्रवाल, विमल छापड़िया, सज्जन शर्मा, तुलसी सिंघानिया, आदित्य विक्रम व विनय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.