ट्रेनों में विशेष चौकसी बरतें जीआरपी : एसपी रेल- एसपी रेल ने क्राइम मीटिंग में दिये दिशा-निर्देशसंवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रेनों में अपराध पर अंकुश लगाने व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के लिए एसपी रेल बीएन झा ने कर्मचारियों को कई टिप्स दिये. डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों के साथ एसपी रेल ने क्राइम मीटिंग की. उन्होंने कहा कि जीआरपी को स्टेशन व ट्रेनों में विशेष निगरानी रखनी हाेगी़ ट्रेनों में होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी जवानों को चौकस रहना होगा, जिससे कि भयमुक्त वातावरण में यात्रियों को अपनी यात्रा का आनंद मिल सके़ उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाओं के मद्देनजर ट्रेनों में स्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात जीआरपी को विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है़ इसके साथ ही स्टेशन व ट्रेनों में संदिग्ध यात्री या वस्तु दिखने पर उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल को देनी होगी़ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर कार्य करने की जरुरत है़ उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का शीघ्रता से निष्पादन कराने की जरुरत है़ एसपी रेल बीएन झा ने कहा है कि आतंकी घटनाओं को देखते हुए अतिसंवेदनशील व संवेदनशील स्थानों पर जीआरपी जवानों को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है़ इसके साथ ही आरपीएफ जवानों की तैनाती के लिए अधिकारियाें को पत्रा भेजा जायेगा़ उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में क्षम्य नहीं होगी. इसके लिए जीआरपी जवानों को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है़
ट्रेनों में विशेष चौकसी बरतें जीआरपी : एसपी रेल
ट्रेनों में विशेष चौकसी बरतें जीआरपी : एसपी रेल- एसपी रेल ने क्राइम मीटिंग में दिये दिशा-निर्देशसंवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रेनों में अपराध पर अंकुश लगाने व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के लिए एसपी रेल बीएन झा ने कर्मचारियों को कई टिप्स दिये. डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों के साथ एसपी रेल ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है