वाहनों की पूजा कराने में देनी होगी अधिक राशि

वाहनों की पूजा कराने में देनी होगी अधिक राशिगरीबनाथ मंदिर न्यास समिति ने बैठक कर लिया निर्णयवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . गरीबनाथ मंदिर में गाड़ियों की पूजा कराने वालों को अब ज्यादा फी देनी होगी. पिछले दिनों गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति ने बैठक कर चार प्रस्तावों को मंजूरी दी है. जिसमें जिसमें मंदिर में रुद्राभिषेक कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 10:15 PM

वाहनों की पूजा कराने में देनी होगी अधिक राशिगरीबनाथ मंदिर न्यास समिति ने बैठक कर लिया निर्णयवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . गरीबनाथ मंदिर में गाड़ियों की पूजा कराने वालों को अब ज्यादा फी देनी होगी. पिछले दिनों गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति ने बैठक कर चार प्रस्तावों को मंजूरी दी है. जिसमें जिसमें मंदिर में रुद्राभिषेक कराने व गाड़ियों की पूजा करने में ज्यादा खर्च करना होगा. बैठक में आठ प्रस्ताव रखे गये थे. जिसमें चार पर सहमति नहीं बनी. मंदिर के मुख्य गुंबज पर फाइवर का छत्रप लगाने पर काफी देर तक सहमित व असहमति का दौर चला. आखिरकार सदस्यों की सहमति नहीं बनी. इस मौके पर सचिव एन के सिन्हा, डीएम की ओर से मनोनीत सदस्य एडीएम सुधांशु कुमार, डॉ इंदु सिन्हा, डॉ संजय पंकज, गोपाल फलक व सुरेश चाचान शामिल थे. बैठक में लिये गये निर्णयसावन में रुद्राभिषेक कराने वालों को 1000 के बजाये 2000 खर्च करने होंगेदुपहिया वाहनों की पूजा में 130 की बजाये 150 लगेगाचार पहिया वाहनों के लिए 270 की जगह 300 खर्च करने होंगेछह पहिया वाहनों की पूजा में 301 की बजाय 400 लगेंगेदादर स्थित डे केयर सेंटर में होमियापैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सा दवा मद में सालाना 25 हजार स्वीकृत

Next Article

Exit mobile version