कृषि मंत्री करें धान खरीद शुरु कराने की पहल: राजू
कृषि मंत्री करें धान खरीद शुरु कराने की पहल: राजूसाहेबगंज. पूर्व विधायक डॉ राजू कुमार सिंह राजू ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में पैक्स अध्यक्ष किसानों का धान खरीदने को तैयार नहीं हैं. इस कारण किसानों का धान बिचौलिये खरीद रहे हैं. यहां के विधायक कृषि मंत्री भी हैं, इसलिये उनका दायित्व है कि इस […]
कृषि मंत्री करें धान खरीद शुरु कराने की पहल: राजूसाहेबगंज. पूर्व विधायक डॉ राजू कुमार सिंह राजू ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में पैक्स अध्यक्ष किसानों का धान खरीदने को तैयार नहीं हैं. इस कारण किसानों का धान बिचौलिये खरीद रहे हैं. यहां के विधायक कृषि मंत्री भी हैं, इसलिये उनका दायित्व है कि इस दिशा में सकारात्मक पहल करें. डॉ राजू पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने स्थानीय थानाध्यक्ष पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाया. कहा कि थाना परिसर राजनीति का केंद्र बन गया है. उन्होंने कहा कि माधोपुर हजारी में ट्रांसफॉर्मर चोरी करते व बाया नदी के निकट पान की गुमटी का ताला तोड़ते रंगेहाथ पकड़े गये युवकों को थाना से पीआर बांड पर छोड़ द िया गया. उन्होंन कहा कि एसएसपी व डीएम से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे. बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जनांदोलन को बाध्य होना पड़ेगा. डॉ राजू के साथ भूपनारायण सिंह, पूर्व प्रमुख अमलेश कुमार, पार्षद जमील अख्तर, पूर्व जिपस नैयर आलम, मिश्रीलाल राय, भरत सिंह आदि थे. 40 महिलाओं का बंध्याकरणसाहेबगंज. पीएचसी में गुरुवार को 40 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया.इसकी जानकारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी.उन्होंने बताया कि बंध्याकरण डॉ एसएस ठाकुर ने किया.सहयोगियों में बच्चा सिंह,फुलेना राय,शशिभूषण प्रसाद,सरला देवी,संजय कुमार आदि शामिल थे