वाटर पंप को आवेदन 15 तक

वाटर पंप काे आवेदन 15 तकमुशहरी. दो-तीन एचपी के सोलर वाटर पंप लेने के इच्छुक किसानों को 15 जनवरी तक आवेदन जमा कर देना होगा. बीएओ अजय कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसका लाभ लघु व सीमांत किसानों को मिलेगा. पांच एकड़ जमीन वाले किसान भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र व रसीद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 10:15 PM

वाटर पंप काे आवेदन 15 तकमुशहरी. दो-तीन एचपी के सोलर वाटर पंप लेने के इच्छुक किसानों को 15 जनवरी तक आवेदन जमा कर देना होगा. बीएओ अजय कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसका लाभ लघु व सीमांत किसानों को मिलेगा. पांच एकड़ जमीन वाले किसान भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र व रसीद के साथ आवेदन बीएओ-बीडीओ के माध्यम से जमा करेंगे. पहले आओ-पहले पाओ की नीति के तहत पंप दिया जायेगा. द्वितीय पटवन के लिये जमा होगा आवेदनमुशहरी. रबी फसल के डीजल अनुदान के द्वितीय पटवन के लिये किसान सलाहकार के माध्यम से आवेदन होगा. बीएओ अजय कुमार ने बताया कि प्रथम पटवन का आवेदन पंचायतों से प्राप्त हो चुका है. द्वितीय पटवन का आवेदन मिलते ही आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के खाते में राशि भेज दी जायेगी. कृषि मेला लगामुशहरी. छोटे कृषि यंत्र लेने वाले किसानों के लिये अच्छी खबर है. उनके लिये प्रखंड कृषि कार्यालय में ही कृषि मेला लगा हुआ है. ऑनलाइन आवेदन कर हाथों हाथ किसान यंत्र ले सकेंगे. इन यंत्रों में चाराकल, स्प्रेयर, गटोर, सिंचाई पाइप आदि शामिल हैं. बीएओ अजय कुमार ने यह जानकारी दी. चौथे दिन दो अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ीमुशहरी. प्राथमिक विद्यालय सुतिहारा अंबा पश्चिमी टोला में भवन निर्माण की गड़बड़ी व मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर चल रहा अनशन गुरुवार को भी जारी रहा. इधर अनशनकारी सुनील महतो व राजकिशोर महतो की स्थिति बिगड़ गयी. लेकिन उनकी सुधि लेने कोई नहीं पहुंचा. गुरुवार की शाम स्थानीय विधायक बेबी कुमारी के गांव में पहुंचने लेकिन अनशन स्थल पर नहीं जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक के विरोध में नारेबाजी की. मोके पर रूदल कुमार, संतोष कुमार, मो इलियास, संतलाल महतो, लखींद्र राय, कैलाश साह, अजय कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version