डीपीओ कार्यालय पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन
डीपीओ कार्यालय पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन -टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिसं ने जताया आक्रोश -महीनों से लंबित वेतन भुगतान पर बताया विभाग की लापरवाही फोटो::: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने शिक्षकों के कई महीनों से लंबित वेतन के भुगतान व शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ गुरुवार को एक दिवसीय […]
डीपीओ कार्यालय पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन -टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिसं ने जताया आक्रोश -महीनों से लंबित वेतन भुगतान पर बताया विभाग की लापरवाही फोटो::: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने शिक्षकों के कई महीनों से लंबित वेतन के भुगतान व शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ गुरुवार को एक दिवसीय धरना व हल्ला बोल आक्रोश प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि शीघ्र शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. जिले के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों शिक्षकों का वेतन महीनों से लंबित है. कहीं जुलाई 2015, तो कहीं अगस्त 2014 से ही बकाया है. इस संबंध में पहले भी डीपीओ स्थापना को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल झा ने कहा कि कई बार शांतिपूर्ण प्रदर्शन करके शिक्षकों की वेतन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं. विभाग की लापरवाही के चलते आक्रोश प्रदर्शन करने को विवश हुए. संघ के संयोजक अनुज कुमार ने कहा कि विभाग जल्द वेतन संबंधी विसंगतियां दूर करे. कार्यालय प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. जिला महासचिव नाजिर हुसैन ने कहा कि ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों के वेतन संबंधी समस्या को लेकर विभाग थोड़ा भी गंभीर नहीं है. इस मौके पर जिला प्रवक्ता आचार्य रवि, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी कार्तिकेय कुमार, जिला अंकेक्षक संतोष पाठक, मृत्युंजय कुमार, ओकिल कुमार, अजय कुमार, साकेत भारद्वाज, दीपा कुमारी, गणेश सिंह,राजू कुमार, कौशल कुमार, अभिषेक कुमार, पप्पू कुमार, चंदन कुमार, कृपा, राम कुमार वर्मा, राजीव कुमार, अनामिका कुमारी, राणा बख्तियार, राकेश कुमार, गंगा राम सिंह आदि थे.