वास्तविक आय आकलन में जुटा आय कर विभाग

वास्तविक आय आकलन में जुटा आय कर विभागपैन कार्ड व टैक्स देने वालों का किया जा रहा मिलानकर नहीं देने वालों को चिह्नित कर होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आयकर विभाग पैनधारकों की वास्तविक आय का आकलन कर रहा है. इसके लिए आयकर विभाग ने जिले के अलावा बेतिया, मोतिहारी सहित अन्य जिलों में पैन कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 10:31 PM

वास्तविक आय आकलन में जुटा आय कर विभागपैन कार्ड व टैक्स देने वालों का किया जा रहा मिलानकर नहीं देने वालों को चिह्नित कर होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आयकर विभाग पैनधारकों की वास्तविक आय का आकलन कर रहा है. इसके लिए आयकर विभाग ने जिले के अलावा बेतिया, मोतिहारी सहित अन्य जिलों में पैन कार्ड का सर्वे कर रहा है. इसके बाद पैनधारकों के वास्तविक आय का आकलन किया जायेगा. सर्वे के दौरान विभाग को बेतिया में ढाई लाख पैन मिले हैं, जबकि वहां के वास्तविक कर दाता 10 हजार हैं. विभाग इतनी बड़ी संख्या में पैन कार्ड मिलने से हैरत में है. अधिकारियों की मानें तो सभी जिलों में सर्वे के काम शुरू कर दिया गया है. इसके बाद वास्तविक आयकर दाताओं व पैन कार्ड धारकों की संख्या के हिसाब से लोगों को चिह्नित कर नोटिस भेजा जायेगा. विभाग के संयुक्त आयुक्त मो शादाब अहमद ने कहा कि विभाग आयकर नहीं देने वालों की पहचान में जुटा है. उन्हें चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version