राष्ट्रवादी विचार मंच की बैठक

राष्ट्रवादी विचार मंच की बैठकमुजफ्फरपुर. राष्ट्रवादी विचार मंच के सदस्यों की बैठक सूर्यनारायण ठाकुर की अध्यक्षता में वरीय सदस्य अमरनाथ साह के आवास पर हुई़ मंच के महासचिव अमरनाथ प्रसाद ने दो दिन पूर्व पश्चिम बंगाल के मालदह में हुई सांप्रदायिक हिंसक उन्माद की घोर भर्त्सना का प्रस्ताव पेश किया़ उन्होने कहा कि सांप्रदायकि ताकतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 11:19 PM

राष्ट्रवादी विचार मंच की बैठकमुजफ्फरपुर. राष्ट्रवादी विचार मंच के सदस्यों की बैठक सूर्यनारायण ठाकुर की अध्यक्षता में वरीय सदस्य अमरनाथ साह के आवास पर हुई़ मंच के महासचिव अमरनाथ प्रसाद ने दो दिन पूर्व पश्चिम बंगाल के मालदह में हुई सांप्रदायिक हिंसक उन्माद की घोर भर्त्सना का प्रस्ताव पेश किया़ उन्होने कहा कि सांप्रदायकि ताकतों की निंदा होनी चाहिए़ असहिष्ष्णुता का प्रसार होने एवं पदक लौटाने वालों की चुप्पी पर भी निंदा का प्रस्ताव पेश किया गया़ वरीय सदस्य रामनाथ ठाकुर, राजीवरंजन, देवेन्द्र कुमार सिन्हा आदि ने महासचिव के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए मालदह में हुई घटना की निंदा का वकतव्य देने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया़

Next Article

Exit mobile version