profilePicture

वज्ञिापन विभाग से मिली खबर-

विज्ञापन विभाग से मिली खबर- रामकृष्ण मिशन देवघर में 23 छात्र चयनित मुजफ्फरपुर. स्वामी विवेकानंद कोचिंग के 23 छात्र रामकृष्ण मिशन देवघर की 20 दिसंबर को हुई वर्ग 6 की चयन परीक्षा में सफल हुए हैं. इनका साक्षात्कार 13 व 17 जनवरी को होगा. इसके साथ ही रामकृष्ण मिशन पुरुलिया में चार व नरेंद्रपुर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 11:19 PM

विज्ञापन विभाग से मिली खबर- रामकृष्ण मिशन देवघर में 23 छात्र चयनित मुजफ्फरपुर. स्वामी विवेकानंद कोचिंग के 23 छात्र रामकृष्ण मिशन देवघर की 20 दिसंबर को हुई वर्ग 6 की चयन परीक्षा में सफल हुए हैं. इनका साक्षात्कार 13 व 17 जनवरी को होगा. इसके साथ ही रामकृष्ण मिशन पुरुलिया में चार व नरेंद्रपुर की परीक्षा में दो छात्रों ने सफलता हासिल की है. चयनित छात्रों में अंकित कुमार, आदर्श त्रिपाठी, आकाश कुमार, आलोक कुमार, अर्जुन कुमार, आयुष कुमार, ज्ञान कश्यप, कार्तिक मिश्रा, रौशन कुमार, कृष्णा सत्यम, नीलमणि आजाद, राजा राज, सक्षम राज, सत्यम कुमार, निश्चय मिश्रा का नाम है. कोचिंग के निदेशक लल्लन कुमार व छात्रावास अधीक्षिका अर्चना कुमारी ने चयनित छात्रों को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version