482 का कटा चालान, 66 हजार जुर्माना

482 का कटा चालान, 66 हजार जुर्मानाफोटो सिटी में वाहन जांच नाम से संवाददाता, मुजफ्फरपुर : यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गुरुवार को चलाये गये अभियान में 482 का चालान कटा व 66,900 रुपये जुर्माना किया गया. इसमें परिवहन विभाग की ओर से 105 से 40 हजार ऑन स्पॉट जुर्माना तथा 162 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 12:24 AM

482 का कटा चालान, 66 हजार जुर्मानाफोटो सिटी में वाहन जांच नाम से संवाददाता, मुजफ्फरपुर : यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गुरुवार को चलाये गये अभियान में 482 का चालान कटा व 66,900 रुपये जुर्माना किया गया. इसमें परिवहन विभाग की ओर से 105 से 40 हजार ऑन स्पॉट जुर्माना तथा 162 को लाल चालान दिया गया. वहीं यातायात की ओर 59 वाहनों से 22,900 जुर्माना व 156 को लाल चालान दिया गया. अभियान मोतीझील पुल, सरैयागंज, इमली-चट‍्टी, कंपनीबाग, लक्ष्मी चौक पर चलाया गया. परिवहन विभाग की ओर से एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, इंफोरसमेंट ऑफिसर विकास कुमार, यातायात की ओर से इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, दारोगा शशि रंजन कुमार, आरके कुमार आदि शामिल थे. अब हेलमेट नहीं पहनने पर 300 का जुर्मानायातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लेकर चल रहे अभियान से कुछ लोगों ने हेलमेट पहनना शुरू किया है. लेकिन सौ रुपये के चालान को लेकर कई लोग खुद में सुधार नहीं ला रहे है. इस पर डीटीओ जय प्रकाश नारायण ने कहा कि अब हेलमेट नहीं पहनने वालों को तीन सौ रुपये जुर्माना किया जायेगा. इसक बावजूद भी लोगों ने हेलमेट पहनने की आदत नहीं डाली तो जुर्माने की राशि और बढ़ाई जायेगी. साथ ही बाइक चलाते समय सभी कागजात दुरुस्त लेकर चले.

Next Article

Exit mobile version